Indian foods which can be given after gallbladder surgery Laparoscopic Cholecystectomy

ऑपरेशन के पश्चात मरीज अपनी सुविधा अनुसार यह भोज्य पदार्थ ले सकता है -

प्रारंभ में एक बार में खाने की मात्रा कम होनी चाहिए । इसे आप दिन में कई बार ले सकते हैं ।

१ पानी, नारियल का पानी, जूस, शिकंजी, सूप, छाछ, दाल का पानी आदि ( चीनी एवं मिर्च मसालों का प्रयोग बहुत कम करें)

२ दलिया, खिचड़ी, सभी पतली दालें, ब्राउन चावल और गेहूं (चोकर सहित) की रोटी बिना चुपड़ी या बहुत कम घी के साथ ज्वार, बाजरा, सूजी, खीलें आदि

३ पोहा, उपमा, इडली, सांभर बहुत कम मिर्च मसालों के साथ

४ मौसम के अनुसार सब्जियां, कम घी /तेल तथा कम मिर्च मसाले में बनी हुई

५ मौसम के अनुसार फल छिलके सहित जैसे सेब, संतरा, पपीता आदि

६ सलाद  खीरा, मूली, गाजर, ककड़ी, टमाटर, चुकंदर, सलाद के पत्ते आदि

७ मलाई निकला दूध, थोड़ी मात्रा में पनीर

८ अंडे का सफेद भाग


डॉ पुनीत अग्रवाल

Best Indian diet after gallbladder operation, laparoscopic cholecystectomy, lap Chole

Food planning after gallbladder operation surgery